HomeNewsभारत-नेपाल के अधिकारियों ने दिलाई सच्ची मित्रता की याद, बार्डर पर एक...

भारत-नेपाल के अधिकारियों ने दिलाई सच्ची मित्रता की याद, बार्डर पर एक साथ लगाई झाड़ू

- Advertisement -

 भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर सरहद पार के दोनो देशो के अधिकारीगण, सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष ने झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का गहरा संदेश दिया।रविवार की सुबह नेपाल के सीमावर्ती जिला रुपन्देही के जिलाधिकारी तथा भारतीय सीमा के उपजिलाघिकारी नौतनवा मदन कुमार ,सीओ,एसएसबी जवान, पुलिसकर्मी,सोनौली नगर पंचायत चेयरमैन तथा दोनों देशों के गणमान्य नागरिको के साथ सोनौली नोमेंस लैण्ड पर सड़कों पर झाड़ू लगाकर दोनों देशों के नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया ।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के मद्देनजर दुर्गा पुजा,दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर सयुंक्त स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमे नेपाल के रुपन्देही जिलाघिकारी उदय बहादुर राना मगर, एसपी रूपन्देहि हृदय थापा, डीएसपी गोविन्द कुमार खाटी, मेयर भैरहवा हरि अधिकारी, इंस्पेक्टर बेलहिया वीर बहादुर थापा तथाभारत की तरफ से सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी नौतनवा मदन कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां डा.धर्मेन्द्र कुमार यादव, नवा कुमार सिंह (सहायक कमांडेंट), अमित कुमार (इंस्पेक्टर मेन गेट सोनौली) आनन्द कुमार गुप्ता (कोतवाली प्रभारी सोनौली), विनोद कुमार राय चौकी प्रभारी सोनौली, बब्लू सिंह , आशुतोष त्रिपाठी, प्रताप मद्धेशिया सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी गण शामिल रहे।

दोनों देशों के अधिकारियों ने भारत-नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले नागरिकों को भी स्वच्छता के बारे में बता कर अभियान में जुटने की अपील की है।

( मोहन मद्धेशिया की रिपोर्ट )

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -