अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर प्रियंका यादव ने महराजगंज जिले में अपनी अमित छाप छोड़ी है। सातवीं कक्षा में पढने वाली प्रियंका को जब महज 24 घण्टे के लिए महराजगंज के उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (A.R.T.O.) के पद पर तैनाती मिली, तो न सिर्फ उन्होंने पूरे जुनून से यातायात नियमों का पालन कराया बल्कि एमवी एक्ट का उलन्घन करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी।
:- सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक ।
:- सख्त लहजे में वाहन चालकों को चेतायीं की यातायात नियमों का उलन्घन हुआ तो कार्यवाई होनी तय ।
:- सम्बंधित कर्मचारियों से प्रियंका यादव बोलीं की एमवी एक्ट का अनुपालन कड़ाई से करायी जाए ।
24 घंटे के लिए उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी बनी प्रियंका वाहनों की जांच के दौरान सीधे तौर पर वाहन चालकों को चेतावनी देती नजर आई।वहीँ बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों पर बरसते हुए उन्होंने एमवी एक्ट में कार्यवाई करने की बात कही। साथ ही टैक्सी चालकों से सवारियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। इसके साथ ही अपने मातहतों को यातायात नियमों का हर हाल में अनुपालन कराया और समय समय पर जागरूकता रैली का आयोजन करने को भी कहा है।
इस दौरान महराजगंज एआरटीओ आर.सी. भारती , एसके अग्रवाल सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रियंका यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
(शिवरतन कुमार गुप्ता )