राजस्थान रॉयल्स से करीबी मुकाबले में मात खाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने राहुल तेवतिया और रियान पराग की तारीफ की है. इन्हीं दो बल्लेबाजों ने हैदराबाद के पाले से मैच छीन लिया. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने अपने पांच विकेट 100 रनों से पहले ही खो दिए थे और वह मुसीबत में थी लेकिन इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
मैच के बाद वार्नर ने कहा, “हम जीत नहीं सके लेकिन यह क्रिकेट में होता है. राशिद को हमने पहले भी बाद के लिए रोका है. हमने उन्हें और टी.नटराजन को रोका, लेकिन तेवतिया और पराग शानदार खेले.”
उन्होंने कहा, “हमने कुछ फैसले सही नहीं लिए। हमने गलत लाइन पर भी गेंदबाजी की. इस हार से कई सकारात्मक चीजें भी सीखने को मिली हैं और हम अगले मैचों में उन पर काम करेंगे.”
राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 26 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 और राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस तरह दोनों के बीच 85 रनों की नाबाद साझेदारी हुई जिससे राजस्थान ने जीत हासिल की. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.
इस तरह टूर्नामेंट में अभी 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 6 अंक लेकर राजस्थान अब 6वें स्थान पर है। जबकि 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 6 अंक लेकर हैदराबाद की टीम बेह्तर रन रेट के कारण 5वें स्थान पर है.