नई दिल्ली : इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन भारत की ६ दिवसीय यात्रा पर हैं। भारत प्रवास के दौरान रिवलिन, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे।
इजराइली राष्ट्रपति की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सिक्युरिटी,एज्युकेशन, एनर्जी, वाटर एड ग्रीकल्चरके क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।
भारत यात्रा के दौरान रिवलिन साल २००८ में मुम्बई के आतंकी हमले मे मारे गए लोगों को श्रधांजलि देने भी जायेंगे। जिसमे ६ इजराइली नागरिक मारे गये थे।
भारत और इजराइल के बीच २५ साल पहले डिप्लोमैटिक रिलेशंस की शुरुआत हुयी थी। बीते २० सालों में किसी भी इजराइली राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है। साल १९९६–९७ में इजराइल के राष्ट्रपति एजेर वेइजमैन भारत आये थे । इजराइल सुरु से ही भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिफेंस सप्लायर रहा है और दोनो देशों के बीच का कारोबार १९९२ में २०० मिलियन डॉलर से बढ़कर ५ बिलियन डॉलर तक पहुँच चुका है।