झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज यानी 8 जुलाई को दोपहर बाद एक बजे मैट्रिक (10वीं ) का रिजल्ट घोषित करेगा. जैक की वेबसाइट पर jacresults.com पर या jac.jharkhand.gov.in जारी किया जाएगा.प्रदेश के शिक्षा मंत्री 8 जुलाई 2020 को दोपहर एक बजे ऑनलाइन माध्यम से जारी करेंगें. झारखण्ड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने की पुष्टि खुद जैक के अध्यक्ष ने की. उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा के नतीजों को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद इंटर विज्ञान और वाणिज्य का रिज़ल्ट साथ घोषित किया जायेगा. इसके बाद तीसरे चरण में इंटर कला का रिज़ल्ट जारी होगा. झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की संख्या इस साल पिछले वर्ष 2019 की तुलना में करीब 1.36 लाख कम हैं. अर्थात इस साल यानी 2020 में करीब 1.36 लाख स्टूडेंट्स कम रजिस्टर्ड हुए थे.
इस साल झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में करीब 6.20 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. इनमें से 10वीं की परीक्षा में 3.86 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 2.34 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए.कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कॉपियों का मूल्यांकन देर से शुरू हुआ, जिसके कारण रिजल्ट आने में भी देर हो हुई है, लेकिन अब ये इंतज़ार ख़त्म होने को है.