नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कालेधन पर रोक लगने की कोशिश के तहत नोट बंदी की गयी। जिसके बाद लोग अपने कालेधन को सफ़ेद करने की कोशिश में लग गए। नोटबंदी के बाद से जन धन खातों में जमा होने वाली राशि में लगातार इजाफा हो रहा है। 8 नवम्बर से लेकर अब तक जनधन खातों में कुल जमा रकम बढ़कर 64 252 . 15 करोड़ पहुँच गयी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां लोगों ने 10,670 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल और राजस्थान का नंबर आता है।
राजस्थान का तीसरा नंबर है, जहां 1.89 करोड़ खातों में 5,345.57 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। वहीं बिहार में 16 नवंबर तक 2.62 करोड़ जनधन खातों में 4,912.79 करोड़ की राशि जमा हुई। संतोष गंगवार ने बताया कि कुल 25.58 करोड़ जन धन खातों में से 5.98 करोड़ यानी 23.02 पर्सेंट खाते जीरो बैलेंस वाले हैं।
इसके अलावा सरकार ने यह भी साफ किया कि किसी भी सरकारी बैंक ने अपने अधिकारियों को जन धन खातों में अपनी ओर से कोई रकम जमा करने का आदेश नहीं दिया है। जब की इसके पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ज्यादातर जीरो बैलेंस खातों में बैंक अधिकारियों की ओर से 1 या 2 रुपये जमा किए हैं।