HomeNationalजनार्दन रेड्डी मुसीबत में, कालेधन को सफेद करने का आरोप

जनार्दन रेड्डी मुसीबत में, कालेधन को सफेद करने का आरोप

- Advertisement -

बेल्लारी : कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की मुसीबत बढ़ सकती है। रेड्डी पर बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ के कालेधन को सफेद करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार शाम आत्महत्या करने वाले बेंगलुरु के जमीन अधिग्रहण अधिकारी भीमा नाइक के ड्राइवर के.सी. रमेश ने रेड्डी पर यह आरोप लगाया है। जिसे भीमा नाइक की अवैध संपत्ति के साथ साथ उनके और रेड्डी के रिश्तों के बारे में अच्छी जानकारी थी। जिसके चलते उसे जान से मारने की ध‍मकियां भी मिल रही थीं। सूइसाइड नोट में रमेश ने जिक्र किया है कि जनार्दन रेड्डी ने बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद किया।

सूइसाइड नोट में रमेश ने आरोप लगाते हुए लिखा है क‍ि भीमा नाइक और उनके निजी कार ड्राइवर मोहम्‍मद उसकी मौत के लिए जिम्‍मेदार हैं। नोट में रमेश ने लिखा, ‘भीमा नाइक ने जनार्दन रेड्डी के 100 करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद करने का जिम्‍मा लिया था। इसके बदले नाइक को 20 प्रतिशत कमिशन मिला। जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली, मुझे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।’

जनार्दर्न रेड्डी ने बीते महीने अपनी बेटी की शादी शाही अंदाज में की थी और इस शादी पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -