HomePhoto GalleryLockdown में बहन खुशी को यूं परेशान कर रही हैं जाह्नवी कपूर,...

Lockdown में बहन खुशी को यूं परेशान कर रही हैं जाह्नवी कपूर, मजेदार वीडियो हो रहा है वायरल

- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर (Janhvi Kapoor) को एक मजेदार नए वीडियो में अपनी छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को परेशान करते हुए देखा गया, जो नाराज हो जाने के बाद अपनी बहन से उसने बात न करने के लिए कहती हैं. जाह्न्वी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन खुशी को परेशान करते हुए खुद का एक वीडियो साझा किया.



क्लिप में जाह्न्वी खुशी से पूछती हुई नजर आती हैं, “खुशी, 1 से 10 के पैमाने पर आज आप कितनी पॉजिटिव महसूस कर रही हैं.” खुशी, जो खुद को हुडी के साथ अपने फेस को कवर कर सोफे पर बैठी हुई थी, ने जवाब दिया, “मुझसे बात करना बंद करो.” जाह्न्वी फिर मस्ती से पूछती है, “क्या आप सकारात्मक महसूस कर रही हैं. क्या आप सकारात्मकता फैला रही हैं?.” खुशी ने जवाब देते हुए कहा, “यहां से जाओ.”

 

View this post on Instagram

 

omg!!! khushi is just so cute🙈😄 this is what we called quarantine life 😂♥️ @khushi05k @janhvikapoor

A post shared by ᴋʜᴜꜱʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ ғᴄ (@xkhushikapoor05) on

आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर दोनों ही घर में साथ में वक्त बिता रहे हैं और एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों दोनों बहनें साथ में टिकटॉक वीडियो बनाते भी नजर आईं थी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने अपने पेंटिग स्किल्स की एक झलक फैंस के साथ साझा की थी.



दोनों बहनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें जाह्नवी कपूर बता रही थी कि उनकी छोटी बहन उनसे पहले शादी करना चाहती हैं. इतना ही नहीं दोनों बहनों में से पहले बच्चे भी खुशी कपूर ही चाहती हैं. बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी कपूर ने बताया था कि खुशी कपूर काफी मेच्योर हैं और वो उनका बहुत खयाल रखती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करे तो जाह्न्वी को अगामी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘रूहीअ़फ्जा’, ‘तख्त’ और ‘दोस्ताना 2’ में देखा जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

#missing the class room. But anywhere and everywhere can be a classroom no? 🌈

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on




- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -