HomeNationalDeoghar Ropeway Accident: देवघर रोपवे हादसे की जांच के लिए झारखंड सरकार...

Deoghar Ropeway Accident: देवघर रोपवे हादसे की जांच के लिए झारखंड सरकार ने बनाई चार सदस्यीय समिति

- Advertisement -

झारखंड सरकार ने देवघर रोपवे हादसे की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है. बता दें कि इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोगों को केबल कार से सुरक्षित निकाला गया था.

झारखंड पर्यटन विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी और इसके अध्यक्ष 10 अप्रैल की घटना की जांच में मदद के लिए देश के किसी भी संस्थान के किसी भी विशेषज्ञ को आमंत्रित कर सकते हैं.

चार सदस्यीय समिति की अध्यक्षता वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल, राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-आईएसएम), धनबाद द्वारा नामित प्रतिनिधि करेंगे.

अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा त्रिकुट पर्वतीय क्षेत्र पर संचालित रोपवे मशीन ने 10 अप्रैल को ‘‘अज्ञात कारणों’’ से काम करना बंद कर दिया जिससे ट्रॉलियां रुक गईं. इससे कुछ ट्रॉलियां पहाड़ियों से टकरा गईं. ट्रॉलियों में फंसे लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया हालांकि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -