आतंकी सरगना हाफिज सईद अब पाकिस्तान की राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहा है। पिछले करीब 6 महीने से पाकिस्तान में नजरबंद चल रहे हाफिज सईद ने एक नई राजनीतिक पार्टी ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ बनाई है, जिसे मान्यता देने के लिए उसकी ओर से पाकिस्तान चुनाव आयोग में अर्जी दी गई है।
पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बिगड़े हुए हैं, पनामा केस में दोषी पाए जाने के बाद नवाज शरीफ को अपनी पीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी है, ऐसे में हाफिज को लगता है कि ये ही सही मौका है पाकिस्तान की राजनीति में उसके एंट्री करने का क्योंकि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई से हाफिज सईद की अच्छी साठ-गांठ है। अगर चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल जाती है तो आतंकवाद का यह सरगना पाक राजनीति का सबसे कुख्यात चेहरा होगा।
हाफिज सईद पिछले 6 महीने से नजरबंद है। यह कार्रवाई अमेरिका की उस चेतावनी के बाद की गई थी जिसमें अमेरिका ने कहा था कि अगर जमात-उद-दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा सकता है।
मुंबई के 26/11 आतंकवादी हमले का हाफिज सईद मास्टरमाइंड है। भारत इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से उसके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं ।