HomeUttar Pradeshनेपाल: कान्दु वैश्य युवा सेवा समिति ने मनाई कुल देवता गणिनाथ की...

नेपाल: कान्दु वैश्य युवा सेवा समिति ने मनाई कुल देवता गणिनाथ की जयंती

- Advertisement -

नेपाल में रुपन्देही जिले के भैरहवा में कान्दु वैश्य युवा सेवा समिति के तत्वाधान में कान्दु बिरादरी के कुलदेवता बाबा गणीनाथ जी का जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुपन्देही जिले के क्षेत्र नंबर 3 के विधायक संतोष कुमार पाण्डेय रहे ,जबकि विशिष्टि अतिथि के रूप में आनन्द प्रसाद गुप्ता रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित कान्दु बिरादरी के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा की आज कान्दु वैश्य समाज के कुलदेवता बाबा गणीनाथ जी के जयंती में मुझे सहभागी होने का शुभ अवसर मिला है, यह मेरे लिए बड़े ही परम सौभग्य की बात है। उन्होंने कुलदेवता बाबा गणीनाथ जी को दिल से प्रणाम किया और कान्दु युवा सेवा समिति के नवसृजित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए एक शुभ संकेत है।हम युवाओं से अपील करते हैं की वे खूब पढ़ें,संस्कारित बनें,मर्यादित बनें,सेहतमंद हों और व्यवसाय के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय बनें।ताकि समाज और राष्ट्र का विकास हो ।

विशिष्ठ अतिथि आनन्द प्रसाद गुप्ता ने कुलदेवता के जयंती में उपस्थित सभी लोगों का तहे दिल से स्वागत किया और कान्दु युवा सेवा समिति को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। नव सृजित युवा समिति के पदाधिकारियों को श्रीराम गुप्ता द्वारा पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। कान्दु वैश्य युवा सेवा समिति रुपन्देही के जनसम्पर्क अधिकारी निर्वाचित हुए महेश गुप्ता को सम्मान पत्र देते विधायक संतोष पाण्डेय ने कहा की आप काफी दिनों से पत्रकारिता के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य करते रहते हैं।नेपाल को और कान्दु वैश्य युवा सेवा समिति को आप जैसे निर्भीक और कर्मठ शिल युवा साथी की जरूरत है।मुझे लगता है की महेश गुप्ता जी इस समाज के सारथी हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महराजगंज से न्यूज फर्स्ट के पत्रकार मनीष कुमार गुप्त,किशन कुमार मद्धेशिया, हेमन्त कांदू ,रामेश्वर मद्धेशिया,सुभाष कांदू ,महराजगंज से भारतीय समाचार के ब्यूरो चीफ शिवरतन कुमार गुप्ता (राज़),मोहन मद्धेशिया, तलकेस्वर कांदू, दिलीप,गौतम गुप्ता, मनोज,अनिल, वेचन कांदू, सुनील गुप्ता, प्रियंका, पूनम ,ममता, राधा कांदू सहित अन्य सभी पधाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।

( शिवरतन कुमार गुप्ता )

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -