लॉकडाउन (Locdown) के चलते कई फिल्मों फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) पर दिखाने की तैयारी चल रही है. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की बात से इनकार किया है.
कंगना के मुताबिक इस फिल्म को अमेजन (Amazon) और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 55 करोड़ रुपए में बेचा गया है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, ‘ये निर्भर करता है. ‘थलाइवी’ डिजिटली रिलीज नहीं हो सकती है क्योंकि ये एक बड़े स्तर की फिल्म है और ना ही ‘मणिकर्णिका’ डिजिटल स्पेस की फिल्म है. मगर हां पंगा (Panga)और जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya) भी दर्शकों को दिखाई गई थी. जिस तरह फिल्म बनाई गई थीं वो बहुत डिजिटल फ्रेंडली थीं. इन फिल्मों ने डिजिटल माध्यम (Digital Medium) से भी अच्छी रिकवरी (Recovery) की थी. तो इसलिए ये निर्भर करता है’.
गौरतलब है कि थलाइवी फिल्म तमिलनाडू (Tamil Nadu) की पूर्व सीएम जयललिता (Jayalalitha) की बायोग्राफिकल फिल्म है जिसे हिंदी (Hindi), तमिल (Tamil) और तेलुगू (Telagu) भाषा में रिलीज किया जाएगा.