कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थ के कथित सेवन और कारोबार की जांच कर रही बेंगलुरू की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को शुक्रवार को दो और लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हिरासत में रखा गया है.’बयान में कहा गया है कि अभिनेत्री के अलावा राहुल और विरेन खन्ना नामक दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति रविशंकर को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था.
इस तरह इस मामले में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सीसीबी ने अभिनेत्री के यहां स्थित आवास पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी की थी.
सूत्रों ने बताया कि दोपहर में अभिनेत्री को सीसीबी कार्यालय ले जाया गया और इस सिलसिले में पूछताछ की गई.पाटिल ने बताया, ‘वह (खन्ना) मुख्य शख्स है जो बड़ी पार्टियों का आयोजन करता था और मादक पदार्थ उपलब्ध कराता था. वह दिल्ली में है और सीसीबी पुलिस के दो निरीक्षक दिल्ली गये थे और उसे गिरफ्तार कर लिया.’
सीसीबी ने बुधवार को अभिनेत्री को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा था लेकिन द्विवेदी ने वकीलों की एक टीम भेजकर सोमवार तक का समय मांगा था. पुलिस ने इसके बाद अभिनेत्री को निर्देश दिया था कि वह शुक्रवार को उनके समक्ष उपस्थित हो जाएं.
बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने पत्रकारों को बताया, ‘अब तक इस (मादक पदार्थ) मामले में दो लोगों… रवि और राहुल को गिरफ्तार किया गया है. हमने कोटनपेट पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया है.’
शहर पुलिस आयुक्त ने बताया कि सड़क परिवहन कार्यालय में एक क्लर्क रवि को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे व्यक्ति राहुल को आज हिरासत में लिया गया.
मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बेंगलुरू से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन पर कन्नड़ फिल्म उद्योग (कन्नड़ फिल्म उद्योग को ‘सैंडलवुड’ भी कहा जाता है) के गायकों और कलाकारों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है. इसके बाद सीसीबी ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी थी.
फिल्म निर्माता और पत्रकार इंद्रजीत लंकेश ने सैंडलवुड में मादक पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर सीसीबी के पास अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि यहां के फिल्म उद्योग के कम से कम 15 लोग मादक पदार्थ से जुड़े कारोबार में शामिल हैं.