केरल में बीते 9 दिनों से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कई हिस्सों में पानी भर जाने से लोग भारी दिक्कतों का सामना कर रहें है। बताया जा रहा है कि अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
जहाँ एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष का बैंक खाता नंबर शेयर कर लोगों से मदद की अपील की। वहीँ पंजाब और दिल्ली सरकार ने भी 10-10 करोड़ रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। भीषण आपदा का सामना कर रहे केरल के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने की बात भी कही जा रही है। साथ ही कई इलाकों में पेयजल का संकट भी खड़ा हो गया है।
वहीँ मौसम विभाग ने रविवार तक केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के 14 में से 13 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। कासरगोड़ा, इडुक्की, अलाप्पुझा, त्रिशूर, एर्नाकुलम जिले में हालात सबसे बदतर हैं। पेरियार नदी में बाढ़ से कोच्चि एयरपोर्ट सहित शहर के ज्यादातर इलाके जल मग्न हैं। जिसके चलते कोच्चि एयरपोर्ट 26 अगस्त तक बंद रहेगा। बारिश की वजह से केरल के इडुक्की, मल्लाप्पुरम और कन्नूर जिले में कई जगहों पर भूस्खलन के मामले भी सामने आये हैं।
इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री विजयन के साथ बैठक भी की। फौरी राहत के तौर पर केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपये जारी कियें हैं। वहीँ राज्य के मुख्यमंत्री विजयन ने पीएम के साथ बैठक में यह भी कहा कि केरल को बाढ़ की वजह से तक़रीबन 19512 करोड़ रुपये के जान माल का नुकशान होने की आशंका है।