HomeNewsKhataron Ke Khiladi 12: मुन्नवर (Munawar) के साथ नाज़िला (Nazila) की होगी...

Khataron Ke Khiladi 12: मुन्नवर (Munawar) के साथ नाज़िला (Nazila) की होगी एंट्री? मेकर्स ने बनाया प्लान, फैंस ने की डिमांड

- Advertisement -

मुनव्वर (Munawar) के साथ नाजिला (Nazila) की भी खतरों के खिलाड़ी (Khataron Ke Khiladi 12) में एंट्री हो सकती है. मेकर्स ने प्लान बना लिया है, मुनव्वर की फैंस भी डिमांड कर रहे हैं. रियलिटी शो लॉकअप के विनर मुनव्वर (Munawar) खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khataron Ke Khiladi 12) में नजर आने वाले हैं, यह खबर तो मुनव्वर (Munawar) जब लॉकअप में थे तब से सुर्खियां बटोर रही है. लेकिन अब ताजा खबर यह सामने आई है कि मुनव्वर के साथ खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला (Nazila) की भी एंट्री हो सकती है. 


मेकर्स भी उनको शो में लाने का मन बना चुके हैं और उस पर काफी चर्चा भी हुई है. खबर यह है कि करीब 75 दिन गर्लफ्रेंड से दूर रहे मुनव्वर के लिए अब एक बार फिर दूर रहना मुश्किल भरा हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ पहले नाजिला (Nazila) का नाम मुनव्वर (Munawar) के साथ जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन अब मुनव्वर ने भी अपने रिलेशनशिप पब्लिक कर दिया है और नाज़िला भी अब जाना पहचाना चेहरा बन गई है और मुनव्वर के साथ नाजिला को ले जाना मेकर्स के लिए भी घाटे का सौदा नहीं होने वाला है. 

ऐसे में मेकर्स नाज़िला के नाम पर विचार कर रहे हैं यह खबर सामने आई है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुनव्वर (Munawar) और नाजिला (Nazila) एक साथ खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ मुनव्वर के फैंस भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में मुनव्वर के साथ नाजिल को देखना चाहते हैं और सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट इस बात का सबूत है. अब देखना यह होगा कि इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कैसी रहती है. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -