HomeBhojpuriVideo : खेसारी-अक्षरा का भोजपुरी गाना 'गलिया के पिंपल' वायरल

Video : खेसारी-अक्षरा का भोजपुरी गाना ‘गलिया के पिंपल’ वायरल

- Advertisement -

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने एक साथ कई गानों और फ‍िल्‍मों में काम किया है. इनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं. इन दिनों खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का एक रामांटिक गाना’गलिया के पिंपल’ यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है.

गाने में खेसारी और अक्षरा जबरदस्त डांस करते नजर रहे हैं. इस गाने को यू-ट्यूबर पर 49 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं…’गलिया के पिंपल’ (Galia Ke Pimple). इस गाने के वीडियो को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. वहीं, इसके बोल बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘साजन चले ससुराल 2’ का है.

वहीं, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना भी रिलीज हुआ है. 8 सितंबर को रिलीज हुए इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘लभर से शादी’ (Lover Se Shadi) को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को महज 2 दिन में 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गाने के लिए लीरिक्स अखिलेश कश्यप और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिए हैं. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के बोल हैं, ‘लव मैरिज कई लेनी जा बियाह हो, तू हव यादव जी हम हई शाह हो…’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -