HomeNationalपनियरा में धंसी जमीन, मचा हडकंप

पनियरा में धंसी जमीन, मचा हडकंप

- Advertisement -

महाराजगंज के पनियरा थानाक्षेत्र के टोला बरगदवा के सिवान मे खेत की जमीन धसने से गांव में हडकम्प मचा हुआ है, इस बात का चर्चा लोग अपने अपने तरह से खूब कर रहै है।

पनियरा टोला बरगदवा निवासी रामकेवल राजभर का खेत गांव के दक्षिण सिवान मे है, जिसमें धान की रोपाई की गई है,  खेत के बीच की जमीन अचानक 6 फिट चौडी और 8 फिट गहरी धस गई है।

 

किसान रामकेवल राजभर ने बताया कि दो दिन पहले हम खेत गये तो दो फिट गहरा गड्ढा देखने को मिला, जिसे हमनें बराबर कर दिया था, शनिवार की शाम को खेत मे अचनाक इतना बड़ा गड्ढा हो गया। वही कृषि उपनिदेशक गणेश दुबे ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है, बरसात का मौसम है इस तरह की घटनाएं सामने आ जाती है।

( शिवरतन कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -