दुनियाभर में पहले राजशाही व्यवस्था रही है, लेकिन राजाओं के कर्मों के चलते पूरी दुनिया से यह व्यवस्था समाप्त हो गई. हालांकि आज भी दुनिया का एक आखिरी देश बचा है जहां पूरी तरह राजशाही सत्ता लागू है. यह देश है, स्वाजिलैंड, लेकिन हाल ही में यहां के राजा मस्वति तृतीय ने देश का नाम बदलकर किंगडम ईस्वातिनि रख दिया है.
यह देश अफ्रीका महाद्वीप में दक्षिण अफ्रीका से सटा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के लोगों को क्रिकेट के चलते भारत में काफी लोग जान गए हैं. उसी दक्षिण अफ्रीका और मोजैंबिक की सीमाओं से लगे हुए इस देश की चर्चा हाल में एक अफवाह के चलते चर्चा में आ गया था.
असल में द गॉर्जियन सरीखी कई वेबसाइटों ने लिखा है कि यहां के राजा मस्वति तृतीय ने अपने राज्य में यह संदेश दिया है कि अगर वहां किसी भी पुरुष के पास पांच से कम पत्नियां हुईं तो उन्हें कैदखाने में डाल दिया जाएगा, लेकिन राजा ने इसका खंडन कर दिया.
इस मारफत राजा मस्वति तृतीय ने खुद अब तक कुल 15 शादियां कर चुका हैं. फिलहाल उसके पास कुल 14 पत्नियां हैं. 15 में से एक पत्नी सेंतनी मसान्गो (37 वर्ष) ने पिछले साल ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. असल में उसके हर पत्नी चुनने का रिवाज की काफी भर्तस्ना होती हैं.
इस देश में करीब सितंबर माह के इर्द-गिर्द में यहां राजा देश की सभी कुंवारी लड़कियों की एक परेड कराता है. इसमें लड़कियों को टॉपलेस रखा जाता है. इसमें जिस भी लड़की को राजा चाहता है अपनी पत्नी बना लेता है.
पिछले साल देश की कई युवतियों ने इसका विरोध किया था. कई लड़कियों ने इस परेड में हिस्सा लेने मना कर दिया था, लेकिन राजा की जानकारी में इस बात के आने बाद उन लड़कियों के परिवारों को कॉफी जुर्माना देना पड़ा.
इसके अलावा इस देश के राजा पर लगातार ये आरोप लगते रहे हैं कि वे खुद बेहद शानो-शौकत से रहते हैं जबकि उनके देश में एक बड़ी आबादी बेहद गरीब है.
लेकिन मौजूदा विवाद देश के उन पुरुषों को जेल भेजने के फरमान को लेकर उठा था. बाद में राजा ने इसे अफवाह बताया. इसके बाद सबको राहत मिली. क्योंकि पांच पत्नियां रखना वहां के लोगों के आसान नहीं था. वहां अब भी गरीब लोगों की संख्या अधिक है.