सोशल मीडिया में किरन यादव एक ऐसा नाम है जो इनदिनों चर्चा में हैं, फेसबुक पर किरन के लगभग 10 लाख फॉलोवर्स हैं। सिर्फ फेसबुक ही नहीं ट्विटर पर भी लगभग 40 हजार लोग इन्हें फॉलो करते हैं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि किरन यादव ना तो कोई फिल्म स्टार है और ना ही कोई टीवी सेलीब्रिटी। ये कोई नेता या फिर एक्टिविस्ट भी नहीं हैं,फिर भी इनके हर एक पोस्ट और फोटो पर हजारों लाइक्स और शेयर आते हैं। किरन यादव कौन हैं और ऐसा क्या करती हैं कि लोग इन्हें इतना फॉलो कर रहे हैं? ये सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है।
किरन यादव की प्रोफाइल पर लिखा है कि वो बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर किरन यादव के फॉलोवर्स की संख्या बिहार के लालू प्रसाद यादव से भी ज्यादा है। लालू यादव को पीछे छोड़ने के बाद किरन यादव नीतीश कुमार को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। किरन यादव की इस फैन फॉलोइंग ने लोगों को आश्चर्य में डाल रखा है।
किरन यादव के बारे में कोई ठीक से कुछ नहीं जानता। फेसबुक पर भी किरन यादव के नाम से तमाम पेज बने हुए हैं जिनपर लगभग एक सी तस्वीरें ही लगी हुई हैं। किरन यादव नाम के एक पेज पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं उस पेज के प्रोफाइल के मुताबिक वो मुंबई की एक कंपनी में काम करती हैं और दिल्ली में रहती हैं।
लेकिन किरन ने जो भी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है वो सब ग्रामीण पृष्ठभूमि की नजर आती है। फेसबुक पर खुद को मुंबई की कंपनी का कर्मचारी बताने वाली किरन यादव ने ट्विट्टर पर हाउसवाइफ लिख रखा है।