शहद औषधीय गुणों से भरपूर है, इसके सेवन से पेट, त्वचा से लेकर वजन कम करने जैसी तमाम राहत मिलती है. खांसी में भी शहद का उपयोग किया जाता है. यही वजह है कि पहले बच्चे के पैदा होने पर उसे शहद चटाते थे. शहद ना सिर्फ कई बीमारियों के इलाज में काम आता है बल्कि इम्यून सिस्टम बढ़ाने में भी मदद करता है. अब तो आयुष मंत्रालय ने भी कह दिया है कि शहद का सेवन कोरोना संकट से बचाने मे भी आपकी मदद करेगा. दरअसल शहद में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, पोटेशियम, सोडियम आदि गुणकारी तत्व होते हैं, जो आपको तमाम तरह की संक्रमित बीमारियों से बचाते हैं. शहद खाने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है. इसके अलावा इसके रोजाना सेवन से पेट साफ होता है, खून बढ़ता है. साबुन और एंटी वायरल क्रीम में भी शहद का इस्तेमाल किया जाता है. इसे चेहरे पर लगाने से कील मुंहासे भी दूर होते हैं.
शहद से स्किन से संबंधी बीमारियां दूर होती हैं. शहद एंटीबैक्टीरिल होता है, इससे स्किन संबंधी बीमारियां दूर होती हैं, साथ ही या दाग-धब्बे भी कम करता है. इसे दूध में मिलाकर होंठ में लगाने से होंठ भी मुलायम होते हैं. शहद को बेसन, मलाई के साथ उबटन बनाकर लगाने से स्किन सौम्य होती है.
हद का सेवन करने से हाजमा ठीक रहता है. यह कब्ज दूर करने का तत्काल उपाय है. इसकी मदद से आंत को मल त्यागने में आसानी होती है.
शहद के सेवन से वजन भी कम होता है. तमाम एक्ट्रेसेज इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वो सुबह उठकर गुनगुने पानी मे शहद और नींबू डालकर पीती हैं. यह आपका मेटाबोलिज्म ठीक रखता है जिससे अतिरिक्त वसा खत्म हो जाती है.
दिल को मजबूत करने और हृदय संबंधी कार्य सुगमता से चलाने के लिए आप रोजाना एक चम्मच शहद का सेवन करें.
शहद का प्रयोग सर्दी खांसी के दौरान भी किया जाता है. एक चम्मच शहद में हल्दी डालकर चाटने से खांसी ठीक हो जाती है.
शहद को ऑलिव ऑयल के साथ बालों में लगाइए. इससे आपके बाल घने, काले, मुलायम और चमकदार होंगे. साथ ही आपके बाल झड़ने भी कम हो जाएंगे.