बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आडवानी को ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी है। जबकि राहुल गाँधी ने आडवाणी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। आपका दिन बेहतरीन हो। वहीँ कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें संसद के केंद्रीय कक्ष में बैठे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल आडवाणी की बात को गंभीरता से सुन रहे हैं।
Birthday greetings to respected Advani Ji. I pray that he is blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
We BJP Karyakartas are fortunate to always receive the guidance of Advani Ji. His efforts have contributed richly to the building of BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने यह नसीहत भी दी कि यदि उनका कोई शिष्य बागी भी हो जाए तो उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। लालू ने ट्वीट किया, ‘आडवाणीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। यदि कोई शिष्य बागी भी हो जाए तो चिंता नहीं करनी चाहिए। ईश्वर आपके आगे का जीवन प्रसन्नतापूर्ण, स्वस्थ, सुदीर्घ और सफल बनाएं।’
Warm Birthday greetings to Advani Ji! Never mind if any disciple turns hostile. May God bless you more cheerful, healthy, long & successful life ahead!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 8, 2017