HomeNationalUttar Pradesh : बहराइच में तेंदुए ने मचाया आतंक, दारोगा सहित 6...

Uttar Pradesh : बहराइच में तेंदुए ने मचाया आतंक, दारोगा सहित 6 लोगों को किया घायल

- Advertisement -
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के बहराइच जिले (Bahraich District) के कतर्नियाघाट वन्यजीव रेंज क्षेत्र में तेंदुए और बाघ राहगीरों और ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं.ताजा मामला के मुर्तिहा इलाके का है. जहां पर गश्त पर निकले दारोगा और वनकर्मी समेत 6 लोगों को तेंदुए ने घायल कर दिया.
वहीं जब वनकर्मियों के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य राहगीरों को भी तेंदुए ने घायल किया है. सभी घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इलाकाई दारोगा राजकुमार हमराही के साथ गश्त पर थे, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया. अचानक हुए तेंदुए के हमले में छह लोग जख्मी हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है.
सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंचे डब्लूडब्लूएफ (WWF) के कर्मचारी और वनकर्मी तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गए. हालांकि काफी देर तक ये मामला बहराइच और लखीमपुर के बीच सीमा विवाद को लेकर भी फंसा रहा, लेकिन आखिरकार अब कतर्नियाघाट वन्यजीव की टीम और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की कवायद की.
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -