यूँ तो हमारे देश में कई मंदिर हैं जहाँ साल भर भक्तों का ताँता लगा रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा भी मंदिर है, जो साल के 365 दिनों में महज 12 घंटों के लिए खुलता है। इस मंदिर की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि यहाँ आने वाले श्रद्धालु रेंगते हुए देवी के दर्शनों के लिए पहुंचतें हैं।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव ज़िले में स्थित यह मंदिर माता लिंगेश्वरी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यहाँ पर माता लिंगरूप में विराजमान हैं। हर साल गणेश चतुर्थी के ख़त्म होने पर यह मंदिर 12 घंटों के लिए खोला जाता है, जिसके चलते यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी माँ के दर्शनों के लिए उमड़ पडतें हैं। यहाँ न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से भी लोग देवी मां के दर्शनों के लिए खिंचे चले आतें हैं।
इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहाँ पर माता को खीरा अर्पित करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। खासकर विवाहित जोड़ों की, जो माता लिंगेश्वरी के दरबार में संतान प्राप्ति की कामना लेकर आतें हैं।