HomeNationalLok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू कर चुकी हैं. ऐसे में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही उनका उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनावी रिश्ता खत्म हो गया है. ऐसे में रायबरेली लोकसभा सीट से गांधी परिवार के एक सदस्य के चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार (17 फरवरी) को कहा कि रायबरेली लोकसभा की सीट गांधी परिवार के पास ही रहेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रायबरेली लोकसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा, ”यह सीट गांधी परिवार के पास रहेगी.” मीडिया के साथ बातचीत के दौरान राय ने कहा, “रायबरेली के लोगों का गांधी परिवार के साथ पीढ़ियों से गहरा नाता रहा है. यह सीट गांधी परिवार की है और गांधी परिवार के पास रहेगी.” यह पूछे जाने पर कि गांधी परिवार से कौन वहां से चुनाव लड़ेगा, राय ने कहा, “इस पर निश्चित रूप से उन लोगों (गांधी परिवार) की तरफ से निर्णय किया जाएगा.” वर्ष 2004 से रायबरेली सीट से सांसद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को सूचित किया कि वह स्वास्थ्य कारणों से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.

रायबरेली के लोगों को संबोधित अपने पत्र में 77 वर्षीय नेता सोनिया गांधी ने लिखा, “इस निर्णय के बाद मुझे सीधे तौर पर आपकी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन मेरा दिल और आत्मा हमेशा आपके साथ रहेगी. मुझे पता है कि आप पहले की तरह मेरे और मेरे परिवार का साथ भविष्य में भी देंगे.” ऐसी अटकलें हैं कि सोनिया गांधी के रायबरेली सीट छोड़ने के बाद उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. इस बीच, मीडिया के साथ बातचीत में अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जब काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए तो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.

उन्होंने कहा, “सभी भाजपा नेता जब काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आते हैं तो उन्हें कैमरे के साथ आने दिया जाता है. लेकिन राहुल गांधी को कैमरे के साथ मंदिर नहीं जाने दिया गया और अभी तक प्रशासन द्वारा कोई फोटो जारी नहीं की गई.” कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के उत्तर प्रदेश पहुंचने के दूसरे दिन राहुल गांधी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -