HomeNewsमहंगाई का एक और झटका: फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिए...

महंगाई का एक और झटका: फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिए कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

- Advertisement -

पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़ने से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ने वाली है.

आपको बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है. जिसके चलते एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतें देश के सभी बड़े शहरों में 1,000 रुपये से ज़्यादा हो जाएंगी.

ग़ौरतलब है कि बढ़ी हुई क़ीमतें आज से ही लागू होंगी. एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद से अब अब नयी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1003.00 रुपये, कोलकाता में 1029.00 रुपये, मुंबई में 1002.50 रुपये और चेन्नई में 1018.50 रुपये होगी.

वैसे इस महीने यह दूसरा मौक़ा है जब घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. ससे पहले 7 मई को एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतें 50 रुपये बढ़ाई गई थी.

घरेलू सिलेंडर के साथ कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में भी पहले से इजाफा हुआ है. इनमें आठ रुपये तक की वृद्धि की गई है. अब दिल्ली में एक 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2,354 रुपये, कोलकाता में 2,454 रुपये, मुंबई में 2,306 रुपये और चेन्नई में 2,507 रुपये होगी.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -