तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे एम. करुणानिधि का निधन हो गया है।चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार शाम 6:10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। एम. करुणानिधि 94 वर्ष के थे।
डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) सुप्रीमो एम. करुणानिधि 28 जुलाई से ब्लड प्रेशर का स्तर गिरने के चलते चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे। कावेरी अस्पताल की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक एम. करुणानिधि ने शाम 6:10 बजे अंतिम सांस ली। तमिलनाडु की राजनीति में अहम् स्थान रखने वाले डीएमके प्रमुख का राजनीतिक जीवन करीब सात दशक लंबा रहा।
3 जून 2018 को अपना 94वां जन्मदिन मनाने वाले एम. करुणानिधि ने 50 साल पहले 26 जुलाई, 1969 को डीएमके की कमान अपने हाथों में ली थी और तब से अब पार्टी के मुखिया बने रहे। 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे एम. करुणानिधि ने जिस भी सीट से चुनाव लड़ा उस पर हमेशा जीत दर्ज की, जो की अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।
एम. करुणानिधि ने 1969 में पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर का पद संभाला था। इसके बाद 2003 में वे आखिरी बार सूबे के मुख्यमंत्री बने थे। वहीँ तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi. He was one of the senior most leaders of India.
We have lost a deep-rooted mass leader, prolific thinker, accomplished writer and a stalwart whose life was devoted to the welfare of the poor and the marginalised. pic.twitter.com/jOZ3BOIZMj
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018