HomeNewsजानिए कौन हैं एम. नागेश्वर राव, जिन्हें बनाया गया है सीबीआई का...

जानिए कौन हैं एम. नागेश्वर राव, जिन्हें बनाया गया है सीबीआई का अंतरिम निदेशक

- Advertisement -

सीबीआई में चल रहे घमासान के बीच एम. नागेश्वर राव को सीबीआई के अंतरिम निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। वहीँ सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है। एम. नागेश्वर राव सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। 

1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एम. नागेश्वर राव तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले हैं। एम. नागेश्वर राव को तेज-तर्रार और शख्त अधिकारी माना जाता है। ओडिशा में अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान ही उन्होंने अवैध खनन के लिए बदनाम तलचर में अपराध पर लगाम लगाकर पहचान बनाई थी। नागेश्वर राव को मणिपुर में विद्रोही गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए भी जाना जाता है। सीआरपीएफ के डीआईजी (ऑपरेशंस) के रूप में उन्होंने विद्रोहियों की कमर तोड़ दी थी। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चिटफंड घोटाले की जांच करने वाले नागेश्वर राव को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। जिनमें राष्ट्रपति पुरस्कार, ओडिशा राज्यपाल मेडल और स्पेशल ड्यूटी मेडल शामिल है। 

एम. नागेशवर राव की सबसे बड़ी खासियत है कि वो क्राइम के अनुसंधान में तकनीक का इस्तेमाल बखूबी करते हैं।  साल 1996 में एक बलात्कार मामले में उन्होंने डीएनए फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल करके आरोपी को सजा दिलाई थी। नागेश्वर राव सीआरपीएफ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आईजी के पद पर  रहते हुए उन्होंने  कई नक्सली ऑपरेशन का नेतृत्व भी किया है। 
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -