HomeMadhya Pradeshमध्यप्रदेश एटीएस ने पकडे आईएसआई के 11 जासूस

मध्यप्रदेश एटीएस ने पकडे आईएसआई के 11 जासूस

- Advertisement -

भोपाल :मध्यप्रदेश एटीएस ने आरोपियों से अहम जानकारियां हासिल की हैं। ये गिरफ्तारियां भोपाल, सतना और ग्वालियर जिलों से हुई हैं। एटीएस के मुताबिक इन लोगों की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। ये सभी आरोपी संवेदनशील जानकारियां आईएसआई को लीक करते थे। छापेमारी के दौरान एटीएस  को मौके से भारी मात्रा में चाइनीज उपकरण और अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड भी मिले। 

ii1_1486631523
एटीएस की जांच में पता चला है कि ये आरोपी आईएसआई के जासूसों के फोन कॉल जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवानों के पास सैटेलाइट कॉल की तरह भेजते थे। ये जासूस खुद को सेना का वरिष्ठ अधिकारी बताकर जवानों से खुफिया जानकारी जुटाने की कोशिश करते थे।

eleven-suspects-held-charges-bhopal-on-espionage_8c903bd6-eeb8-11e6-b62a-376882c41036

इसके पहले  एनआईए ने पिछले साल फरवरी में भोपाल से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट एजेंट अजहर इकबाल को गिरफ्तार किया था। जब कि  उसके बाद सितंबर में लखनऊ एटीएस ने आईएसआई एजेंट जमालुद्दीन महज को धर दबोचा था ।

ISI-Login-Page

वहीँ इसके साथ ही आईएसआई समर्थित पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचना भेजने वाले वायुसेना के बर्खास्त अधिकारी रंजीत केके ने दिल्ली पुलिस के सामने ये बात कबूल की है कि उसने ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन पर संचालित 10-टेट्रा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में दस माह की ट्रेनिंग ली थी और इस दौरान उसने एयरबेस की रेकी की थी।  इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले मुनव्वर सलीम के पीए फरहत को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -