HomeMadhya Pradeshमध्यप्रदेश में 25 जून से पंचायत चुनाव होंगे शुरु, तीन चरणों में...

मध्यप्रदेश में 25 जून से पंचायत चुनाव होंगे शुरु, तीन चरणों में होंगे मतदान

- Advertisement -

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शुक्रवार को प्रदेश में 25 जून से शुरु होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के कार्यक्रम की घोषणा की.  इन चुनाव में तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा.  राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान (Voting) आठ जुलाई को होगा. उन्होंने बताया कि पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के विभिन्न पदों के लिए आठ जुलाई, 11 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई को मतगणना होगी.

अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून है.  प्रदेश के कुल 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 875, जनपद पंचायत सदस्यों (313 जनपद) की संख्या 6,771, सरपंच 22,921 और पंच 3,63,726 है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 91 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल नवंबर 2022 में पूरा होगा इसलिए इन पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम बाद में अलग से जारी किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कुल 3,93,78,502 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.  उन्होंने कहा कि इनमें 2,03,14,793 पुरुष, 1,90,62,749 महिलाएं और 960 अन्य हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए एसईसी ने 71,643 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -