HomeMadhya PradeshCovid-19 : इंदौर में 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी लगाया जाएगा टीका

Covid-19 : इंदौर में 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी लगाया जाएगा टीका

- Advertisement -

इंदौर जिला प्रशासन ने करीब 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी Covid-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि सिंधी हिन्दू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से हाल ही में मांग की थी कि महामारी से बचाव के लिए उन्हें भी टीका लगाया जाए.प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद यह मांग मान ली गई है.

पाकिस्तानी शरणार्थी शहर के टीकाकरण केंद्रों पर पहचान पत्र के रूप में अपना पासपोर्ट दिखाकर Covid-19 रोधी टीका लगवा सकेंगे.

जड़िया ने एक अनुमान के हवाले से बताया कि इंदौर में करीब 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थी रहते हैं और इनमें से ज्यादातर लोग शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में बसे हैं. उन्होंने कहा, “हम मानवता के आधार पर सभी वयस्कों को Covid-19 रोधी टीका लगा रहे हैं. पिछले महीने हमने किसी काम से इंदौर आए नीदरलैंड के एक नागरिक को भी टीका लगाया था.

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में Covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले में महामारी के कुल 1.52 लाख मरीज मिले हैं. इनमें से 1,370 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक 13.53 लाख लोगों को Covid-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इनमें शामिल 2.35 लाख लोगों को इस टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -