महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले NCB ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. खान सुबह लगभग 10 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंचे थे जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूछताछ को लेकर एनसीबी के रीजनल डायरेक्टर अनिल जैन ने कहा कि समीर खान को आज करण सजनानी के फ़ॉलोअप केस में बुलाया गया था. करण सजनानी के पास काफी मात्रा में गांजा मिला था जिसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया था जिसके लिए समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
जैन ने बताया कि हमने समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है और हमारी टीम उनसे पूछताछ कर रही है. हमने कुछ दिन पहले करण सजनानी नाम के ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था उसी की पूछताछ के दौरान समीर का नाम सामने आया था उसी सिलसिले में इनसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
बता दें ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया था. इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था.जब्त किए गए नशीले पदार्थों में गांजा, ‘ओजी कुश’ (एक प्रकार का भांग) और मारिजुआना जैसे मादक पदार्थ शामिल थे. उनमें से कुछ अमेरिका से लाए गए थे.
गौरतलब है कि NCB ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था जिन्हें बुधवार को 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई.