HomeMaharshtraMaharashtra Cabinet ने एक बार फिर राज्यपाल से की सिफारिश, CM Uddhav...

Maharashtra Cabinet ने एक बार फिर राज्यपाल से की सिफारिश, CM Uddhav Thackeray को MLC मनोनीत करने को कहा

- Advertisement -

महाराष्ट्र( Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari ) पर दबाव बनाते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को एक बार फिर उनसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को विधान परिषद सदस्य (MLC) मनोनीत करने को कहा. उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद संभाला था और अब उन्हें पद पर बने रहने के लिए एक महीने के भीतर ही विधानमंडल का सदस्य बनना होगा. अब तक वह राज्य विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं.

उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि भगत सिंह कोश्यारी से विधान परिषद में राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने वाले दो सदस्यों में से एक सदस्य के तौर पर उद्धव ठाकरे को मनोनीत किए जाने की सिफारिश की जाए. इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्यपाल से ऐसा ही निवेदन किया गया था. कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की वजह से सभी चुनाव टाले जाने की वजह से ठाकरे चुनाव लड़कर विधायक नहीं बन पाए हैं.

उद्धव ठाकरे को विधान परिषद में मनोनीत करने को लेकर अब तक कोश्यारी ने मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में शिवसेना सांसद संजय राउत ने देरी को लेकर पार्टी के मुखपत्र सामना (Samana) में लिखे लेख में रविवार को बीजेपी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा था.

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक कुल 8590 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 522 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. वहीं इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर हो जाने के बाद सोमवार को 94 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministery) के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 369 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में 1282 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. सिर्फ मुंबई (Mumbai) में कोरोना मरीजों की संख्या 5776 है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -