महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,608 नये मामले सामने आये, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 47,190 हो गये हैं और इस महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,577 पहुंच गया है. विभाग ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण मुक्त हुए 13,404 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,48,026 नमूनों की जांच हुई है.
वहीं मुंबई (Mumbai) में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 1566 केस सामने आए. जबकि 40 लोगों की मौत हो गई. इतने केस आने के बाद मुंबई में संक्रमितों की संख्या 28,634 हो गई है.महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक एक अधिकारी समेत कम से कम 18 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने में जुटी महाराष्ट्र पुलिस गंभीर रूप से इस महामारी की चपेट में है.
अधिकारी ने बताया कि अभी तक विभाग के 174 अधिकारियों और 1,497 अन्य कर्मचारियों समेत 1,671 कर्मी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में संक्रमण और इससे हुई मौत के सर्वाधिक मामले मुंबई पुलिस में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड-19 से ग्रसित कम से कम 42 पुलिस अधिकारी और 499 कांस्टेबल उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज्य में कोविड-19 के हालात को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक की. इस मुद्दे पर पिछले आठ दिन में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक थी.
एनसीपी (NCP) ने ट्वीट किया कि पार्टी के महाराष्ट्र इकाई प्रमुख और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत और मुख्य सचिव अजय मेहता भी बैठक में मौजूद थे.राउत ने दिन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और उसके बाद बैठक हुई. राजभवन ने एक बयान में कोश्यारी से राउत की मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया.
पाटिल ने उद्धव और ठाकरे के बीच बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बैठक में महाराष्ट्र में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. खासकर मुम्बई और ठाणे में अधिक मामले देखे गये हैं. वहां (इन मामलों से निपटने के लिए) किये गये इंतजामों की समीक्षा की गयी.’’उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बड़े पैमाने पर अस्पताल निर्धारित किये हैं.