HomeMaharshtraMumbai में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार, Maharashtra में...

Mumbai में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार, Maharashtra में आज सामने आए सबसे ज्यादा 2347 मामले

- Advertisement -

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 2800 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 33 हजार के पार पहुंच गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 2347 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 33,053 पहुंच गया. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना का यह सबसे ज्यादा मामला है. राज्य में आज 63 लोगों की मौत हुई और इसका आंकड़ा 1198 पहुंच गया.

वहीं, मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है. मुंबई में अब कोरोना के 20150 संक्रमित मरीज हैं, वहीं यहां अब तक 734 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में आज 1595 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हो गई. वहीं, राज्य में अब तक 7688 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन-4 की घोषणा होने से पहले ही महाराष्ट्र और तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सरकार ने राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने लॉकडाउन की अवधि के विस्तार का एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, ‘लॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन 3.0 आज खत्म हो गया. लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा. चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी.’ उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी. अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं.

भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना  को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -