महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक अस्पताल में मंगलवार देर रात आग लगने से चार मरीजों की मौत हो गई है. घटना मुम्ब्रा के प्राइम क्रिटिकेअर अस्पताल की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ आग लगने की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँचे तीन फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर की मदद से जल्द ही आग पर क़ाबू पा लिया गया. हादसे के तुरंत बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और विधायक जितेंद्र आव्हाड भी मौक़े पर पहुँचे. राज्य सरकार ने मामले की जाँच के आदेश देने के साथ ही मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये एवं घायलों को एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि आग की वजह से अस्पताल की पहली मंजिल तबाह हो गई है. अस्पताल से 20 मरीजों को बाहर निकाला गया है, जिसमें से 6 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. जिन्हें दूसरे अस्पताल में दाख़िल करा दिया गया है. जबकि अन्य मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई से लगे पालघर जिले के विरार एक अस्पताल में आग लग गई थी. इसमें 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी, जो कि आईसीयू में भर्ती थे.