HomeMaharshtraMaharashtra Curfew Guidelines : महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से अगले...

Maharashtra Curfew Guidelines : महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से अगले 15 दिनों तक कर्फ्यू, जानिए क्या रहेगा बंद क्या-क्या खुला रहेगा?

- Advertisement -

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में बढ़ते संक्रमण पर क़ाबू पाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे प्रदेश में कल से 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू करने का ऐलान किया है. 

सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से सख्त पाबंदियां लागू होंगी. कल से ब्रेक द चेन अभियान शुरू होगा. महाराष्ट्र में जरुरी सेवाएं छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि15 दिन तक केवल जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा. पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी. बेवजह घर से निकलने पर बैन रहेगा. लोकल और अन्य बसें चलती रहेंगी. ऑटो-टैक्सी की सेवाएं भी जारी रहेंगी. बैंक के कामकाज जारी रहेंगे.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि 12 लाख मजदूरों को 1500-1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा आदिवासियों को भी 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. 

आपको बता दें कि इससे पहले, महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्य सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 12 अप्रैल से 15 दिनों का लॉकडाउन लगा सकती है. 

वहीं दूसरी तरफ़ Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला किया है. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -