HomeMaharshtraMaharashtra: विधायक की CM उद्धव ठाकरे को चेतावनी, बोले- मुख्यमंत्री आवास के...

Maharashtra: विधायक की CM उद्धव ठाकरे को चेतावनी, बोले- मुख्यमंत्री आवास के बाहर करूंगा हनुमान चालीसा का पाठ

- Advertisement -

महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने बुधवार को कहा कि वे 23 अप्रैल को मुंबई आएंगे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. विदर्भ क्षेत्र के बडनेरा से विधायक ने पत्रकारों से कहा कि वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हनुमान चालीसा का पाठ करें अन्यथा वे अपने समर्थकों के साथ उनके आवास के बाहर इसका जोर से पाठ करेंगे.

विधायक ने कहा, ‘‘मैं शनिवार को मुंबई आऊंगा और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगा. मैं चाहता हूं कि वह इसका पाठ करें, अन्यथा मैं अपने समर्थकों के साथ जोर से पाठ करुंगा.’’ ठाकरे का आवास ‘मातोश्री’ यहां पश्चिमी उपनगर बांद्रा में स्थित है.

पिछले हफ्ते राणा ने ठाकरे को हनुमान जयंती के अवसर पर अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने के लिए कहा था, जिसकी शिवसेना ने कड़ी आलोचना की थी और उनपर राज्य में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने का आरोप लगाया था. 

मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के लिए राणा पर पलटवार किया था. राणा की पत्नी नवनीत राणा निर्दलीय सांसद हैं. दोनों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अनौपचारिक रूप से समर्थन करने के लिए जाना जाता है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -