महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मृत व्यक्ति के नाम पंजीकृत भूमि का फर्जी कागजात बनाने के आरोप में एक ग्राम राजस्व अधिकारी और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. उत्तन सगरी थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ग्राम के राजस्व अधिकारी ने मृत व्यक्ति की भूमि को छद्म नाम का इस्तेमाल करते हुए कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित कर दिया था. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में राजस्व अधिकारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शुरुआत में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थीं.
सूत्रों ने बताया कि दो एफआईआर दर्ज कराई गई थीं, इसके बाद उक्त अधिकारी ने अदालत का रुख किया था, लेकिन उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद राजस्व अधिकारी और दो अन्य लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों को जुटाया जा रहा है. राजस्व अधिकारी ने जानबूझ कर फर्जी कागजात बनाए हैं, इस तरह का आरोप सिद्ध हो जाता है तो उनकी नौकरी जाना तय हो जाएगा, साथ ही उन्हें न्यायालय, कारावास की सजा सुना सकता है.
राजस्व विभाग के जानकार कहते हैं कि आम तौर पर ऐसा मामला सामने नहीं आता है. मृत व्यक्ति की जमीन के वारिसों को ही उसकी भूमि संपत्ति मिलती है. यदि राजस्व अधिकारी किसी कारणवश मृतक की भूमि किसी और के नाम हस्तांतरित करते हैं तो उसके लिए अलग प्रक्रिया अपनाई जाती है और इसके लिए वारिसों के साथ-साथ आम जनता को भी इसकी सूचना दे जाती है. ताकि यदि कोई आपत्ति आए तो उसका निराकरण करने के बाद ही भूमि का हस्तांतरण संभव होता है.