HomeNewsमहाराष्ट्र में बारिश बनी मुसीबत, अलग-अलग हादसों में अब तक 47 की...

महाराष्ट्र में बारिश बनी मुसीबत, अलग-अलग हादसों में अब तक 47 की मौत, पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

- Advertisement -

महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई के नज़दीक ही रायगढ़ जिले के अंतर्गत महाड तहसील के तलाई गांव में भूस्खलन होने से 36 लोगों की मौत हो गई है. 

आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे के नीचे और लोग भी दबे हो सकते हैं.’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मृतकों के परिजनों के लिए क्रमशः दो लाख और पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन में हुए जान के नुकसान से दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारी बारिश से महाराष्ट्र में पैदा हुई स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि बारिश से प्रभावित कोंकण के पहाड़ी एवं भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने बचाव प्रक्रिया में लोगों से स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और कोंकण तथा पश्चिम महाराष्ट्र में भारी बारिश एवं बाढ़ से उपजी स्थिति का जायजा लिया.

ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे जिले बाढ़ की स्थित का सामना कर रहे हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -