HomeMaharshtraमहाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए कोरोना के 9509 नए मामले,...

महाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए कोरोना के 9509 नए मामले, बीते 24 घंटे में हुई 260 की मौत

- Advertisement -

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को एक दिन में 9,509 नए संक्रमित सामने आए और बीते 24 घंटे में 260 लोगों की मौत हो गई.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 4,41,228 लोग कोरोना संक्रमित हुए है जिसमें से अब तक 2,76,809 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी दर 62.74 फीसदी हो गई है जबकि मृत्युदर 3.53 फीसदी है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 15,576 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार राज्य में संस्थागत क्वरंटीन लोगों की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है.

मुंबई में रविवार को 49 की मौत हुई जबकि 1105 नए मरीज सामने आए. मुंबई में अब तक कुल 1,16,436 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 88,299 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, मृतकों की संख्या 6,447 हो गई है.जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 21,394 है.
मुंबई की अपेक्षा   ठाणे और पुणे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुंबई सटे ठाणे जिले में 96,120 कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें से 61,516 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 2674 लोगो की जान जा चुकी है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 31,929 है. तो वहीं पुणे में संक्रमितों का आंकड़ा 94,911 हो गई है जिसमें से 48,481 लोग स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 44,204 है और अब तक 2226 की मौत हो चुकी है.

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -