महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के सबसे अधिक 1,008 मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली (Delhi) में आज 223 नए मामले आए. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3738 हो गई है. इनमें से 61 लोगों की मौत हुई है और 1167 मरीज ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में 1,008 नए मामले आने के साथ ही राज्य में COVID-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,506 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कहा कि शुक्रवार को 26 लोगों की मौत हुई और 106 लोगों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में मृतकों की संख्या 485 हो गई है. छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद 1,879 है.
राज्य में कुल 153125 टेस्ट किये गए हैं. 163026 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है और 11506 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरंटाइन किया गया है.
केवल मुंबई (Mumbai) की बात करें तो बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के मुताबिक, 751 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. रोजाना सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक है. शहर में अब तक संक्रमण के कुल 7,625 मामले सामने आ चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35365 है. इनमें से 1152 लोगों की मौत हुई है और 9065 लोग ठीक हुए हैं.