पूर्व विधायक मुंडे ने कहा कि वह गन्ना मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगी और दिल्ली, पुणे, नवी मुंबई और नासिक का दौरा पूरा करने के बाद 12 दिसंबर से उनसे मुलाकात करेंगी.
महाराष्ट्र भाजपा की नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि वह ओबीसी तथा मराठा आरक्षण का मुद्दा सुलझने तक न तो पगड़ी पहनेंगी और न ही मालाएं स्वीकार करेंगी. मुंडे यहां सावरगांव घाट में दशहरा रैली को संबोधित कर रही थीं.
पूर्व विधायक मुंडे ने कहा कि वह गन्ना मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगी और दिल्ली, पुणे, नवी मुंबई और नासिक का दौरा पूरा करने के बाद 12 दिसंबर से उनसे मुलाकात करेंगी.
उन्होंने कहा, जब तक ओबीसी और मराठा आरक्षण का मामला सुलझ नहीं जाता तब तक मैं पगड़ी नहीं पहनूंगी और न ही मालाएं स्वीकार करूंगी. मैं गन्ने की कटाई में शामिल मजदूरों के लिए आवाज उठाना जारी रखूंगी. मैंने सरकार से दशहरे से पहले उन्हें सहायता देने के लिए कहा था और ऐसा हुआ है.