पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली ममता बनर्जी इस बार हिंदु परिवारों को खास तोहफा देने जा रही है। ममता सरकार ने उन ग्रामीण इलाकों में हर परिवार को एक गाय देने का फैसला लिया है जहां अगले साल चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन विकास मंत्री स्वापन देबनाथ के मुताबिक सरकार यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लेकर आई है। उनका मानना है कि सरकार के इस फैसले से राज्य में दुग्ध उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।
देबनाथ का कहना है कि ग्रामीण परिवारों में गाय वितरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। गाय वितरण के इस कार्यक्रम को अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गाय उन लोगों को दी जाएगी जो पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। हम इन तमाम परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, यही वजह है कि हम इन्हे दुधारू जानवर बांट रहे हैं।