HomeNewsममता सरकार का फैसला, पश्चिम बंगाल में 9 जुलाई से सख्त लॉकडाउन

ममता सरकार का फैसला, पश्चिम बंगाल में 9 जुलाई से सख्त लॉकडाउन

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन के अंदर आने वाले जोन के दायरे में बदलाव करने का फैसला लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को काबू करने के मद्देनजर नौ जुलाई से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.

अधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट और इसके आसपास के बफर जोन को एकसाथ मिलाकर ‘व्यापक आधार’ वाला क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इन इलाकों के निवासियों के लिए जरूरी सामानों की आपूर्ति उपलब्ध कराने की कोशिश करेगा.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अलापन बंदोपाध्याय की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘ ये व्यापक कंटेनमेंट जोन लॉकडाउन के अधीन होंगे और सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय, सभी गैर आवश्यक गतिविधियां, समारोह, परिवहन, सभी बाजार, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी.’

हालांकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि लॉकडाउन के यह ताजा निर्देश कब तक लागू रहेंगे. वहीं, लॉकडाउन का वर्तमान चरण 31 जुलाई तक लागू है.

बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में कोरोना मामले में भारत ने रुस को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर का स्थान दर्ज कर लिया है. भारत अब कोरोना संक्रमित मामलों में दुनिया के तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -