HomeNewsछत्तीसगढ़ : एक ही मंडप में दो प्रेमिकाओं संग दूल्हे ने रचाई...

छत्तीसगढ़ : एक ही मंडप में दो प्रेमिकाओं संग दूल्हे ने रचाई शादी, देखें तस्वीरें

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यहां चंदू नाम के एक युवक ने एक ही मंडप में दो युवतियों से शादी रचाई. जिसे लेकर इलाके में कौतुहल बना हुआ है.

वहीं दूल्हा बने चंदू की माने तो दोनों युवतियों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में वह किसी को धोखा नही देना चाहता था. यही वज़ह है कि उसने दोनों युवतियों से शादी कर ली. हालाँकि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत ये शादी मान्य नहीं है. लेकिन आदिवासी संस्कृति ऐसी शादी को मान्यता देती है. 

मिली जानकारी के मुताबिक़ करीब तीन साल पहले चंदू तोकापाल इलाके में बिजली के खंबे गाड़ने गया था. वहां उसकी मुलाकात 21 साल की सुंदरी कश्यप से हुई और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. फिर फोन पर शुरू हुई बातचीत शादी तक जा पहुंची.  

इस रिश्ते के एक साल बाद चंदू के गांव में 20 साल की हसीना बघेल अपने किसी रिश्तेदार की शादी में आईं. दोनों ने एक दूसरे को देखा और प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और चंदू ने बताया कि वो पहले ही किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. इसमें हसीना को भी कोई ऐतराज नहीं हुआ. 

चंदू ने एक दिन हसीना और सुंदरी की एक दूसरे जान पहचान कराई. दोनों को ही उसके साथ रिश्ता रखने में कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन जब एक सुंदरी को पता चला कि हसीना चंदू के साथ घर पर रहने लगी है, तो उसने भी कुछ ऐसा ही किया और वो भी उसके घर आकर रहने लगी. इसके बाद से ही तीनों एक परिवार की तरह घर में रहने लगे. 

चंदू ने बताया कि बिना शादी के जब तीनों एक साथ रहने लगे तो हर किसी ने सवाल उठाने शुरू कर दिये. फिर गांव वालों ने मिलकर एक ही मंडप में हम तीनों की शादी कर दी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग आए और उन्हें आशीर्वाद दिया. 

इस शादी में हसीना के परिजन शामिल हुए थे. लेकिन सुंदरी के घर से कोई नहीं आया. वहीं सुंदरी को लगता है कि देर-सबेर उसके परिजन भी इस शादी के लिए मान जाएंगे. हिंदू मैरिज एक्ट के तहत ये शादी मान्य नहीं है. लेकिन आदिवासी संस्कृति में ऐसी शादी को मान्यता है. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -