गोवा की राज्यपाल मृदला सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर को गोवा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है अब मनोहर पर्रिकर को शपथ लेने के 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करना होगा। दरअसल मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जिसमें पार्टी की तरफ से कहा गया था कि उन्हें बीजेपी के 13, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के 3 और 2 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं।
कुल मिला कर बीजेपी की तरफ से राज्यपालको 21 विधायकों की सूची भेजी गई थी। हालांकि राज्यपाल ने पर्रिकर को शपथग्रहण करने के बाद 15 दिनों के भीतर बहुमत साबित करने के लिए कहा है। बीजेपी ने फिलहाल शपथग्रहण के लिए तारीख का ऐलान नहीं किया है और पर्रिकर भी इसी के बाद अपने रक्षामंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।
वहीं कांग्रेस 40 में से 17 सीटें जीतने के बावजूद समर्थन जुटाने में नाकाम रही। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने कहा है कि राज्य में स्थिर सरकार के लिए वह भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।
महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के नेता सुदिन धावलिकर का कहना था कि उनकी पार्टी सिर्फ इस शर्त पर भाजपा को समर्थन देगी, यदि पर्रिकर राज्य सरकार के प्रमुख बनते हैं।