HomeNewsसिग्नेचर ब्रिज हंगामा मामला : सीएम केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर...

सिग्नेचर ब्रिज हंगामा मामला : सीएम केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

दिल्ली के वज़ीराबाद में बने सिग्नेचर ब्रिज को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में तकरार बढ़ती जा रही है। सिग्नेचर ब्रिज हंगामा मामले में  बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। 

सूत्रों के मुताबिक आईपीसी की धारा 323, 120बी, 341, 506, 34 और 308 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। वहीँ इसके पहले सिग्नेचर ब्रिज हंगामा मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी पर भी एफआईआर दर्ज करवाई थी। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता वी एन झा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और संजीव झा के खिलाफ धारा 323, 341, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया  है।  

दरअसल दिल्ली के वजीराबाद में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की आप कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद पुलिस से झड़प हो गयी थी। गौरतलब है कि स्थानीय सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बिना निमंत्रण के वहां पहुँचने पर बीजेपी और आप कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मनोज तिवारी ने जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस पर धक्कामुक्की और बदसलूकी का आरोप लगाया है, वहींआप ने मनोज तिवारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट और हुड़दंग का आरोप लगाया है। 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -