HomeMiscellaneousपाकिस्तानी सेना में जाना चाहता है यह खिलाडी

पाकिस्तानी सेना में जाना चाहता है यह खिलाडी

- Advertisement -

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स ने कहा है कि वे पाकिस्तान आर्मी ज्वाइन करने करना चाहतें है। दरअसल सैमुअल्स पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल खेलने के लिए लाहौर गए थे। वहां उन्होंने पाक आर्मी के सुरक्षा इंतजामों से खुश होकर खुद को दिल से पाकिस्तानी भी बताया है।

 C6oj-kpWcAAoQJV

जिसके बाद मार्लोन सैमुअल्स ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान आर्मी ज्वाइन की इच्छा जताई है। वीडियो में उन्होंने फाइनल मैच में सिक्युरिटी और टॉप क्लास अरेंजमेंट्स करने के लिए पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “मैं एक सोल्जर हूं और जनरल मैं आपको सैल्यूट करता हूं। अगर मेरे कंधे पर आपकी सेना का बैज हो तो मुझे दोबारा पाकिस्तान आने में कोई एतराज नहीं है। मुझे इस बैज के लगने का इंतजार है। मैं पाकिस्तान आर्मी का हिस्सा बनना चाहता हूं।” इसके साथ ही सैमुअल्स ने यह भी कहा है, “मैं दिल से पाकिस्तानी हूं और इसीलिए मैंने यहां खेलने का फैसला लेने के लिए ज्यादा देर नहीं लगाई।’

i

पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5 मार्च को खेला गया था। मार्लोन पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा थे। 36 वर्ष के इस क्रिकेटर ने फाईनल मैच में 19 रन बनाए थे। हालाँकि उनकी टीम फाइनल जीत गई थी। पेशावर जाल्मी टीम के सीईओ जावेद अफरीदी ने सैमुअल्स के इस विडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “मार्लोन सैमुअल्स ने पूरे देश को अपने शानदार शब्दों के जरिए सेल्यूट किया है। आप दिलों के राजा हो, आर्मी के लिए खास मैसेज।’ जावेद अफरीदी ने यह भी कहा, “आपके शानदार शब्द दुनिया को यह मैसेज देते हैं कि हम शांति प्रिय देश हैं और क्रिकेट को पसंद करते हैं।’

  195259

पेशावर जाल्मी के पीएसएल खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा प्लेयर्स से मुलाकात की थी। पाकिस्तान आर्मी चीफ से हुई इस मुलाकात के बाद ही सैमुअल्स ने अपना रिस्पॉन्स दिया। 

27MarlonSamuels

अपने वीडियो में मार्लोन सैमुअल्स ने यह भी कहा, “मेरे लिए पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेलना ज्यादा अहम है। मेरे यहां खेलने से उन उदास लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई, जो लंबे समय से यहां क्रिकेट नहीं देख पा रहे थे।’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -