लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को जबरदस्त बम धमाके से हिल गई जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की वजह से घरों की खिड़कियों के कांच तक टूट गए.
लेबनान के मीडिया ने विस्फोट के बाद मलबे में दबे लोगों की तस्वीरें जारी की जिसमें कुछ खून से लथपथ दिख रहे हैं. विस्फोट कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया. बेरूत के पोर्ट इलाके में हुए इस विस्फोट को शहर के बड़े हिस्से में महसूस किया गया और कुछ इलाकों की बिजली चली गई.
Video of the explosion#إنفجار_بيروت pic.twitter.com/dxeY23OmrJ
— Mohammad Hijazi (@mhijazi) August 4, 2020
लेबनान की स्थानीय मीडिया द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार यह धमाका बेरूत पोर्ट पर हुई किसी घटना की वजह से हुआ हो सकता है. एक स्थानीय नागरिक ने ट्वीट किया, ‘इमारतें हिल रही हैं’.
एक अन्य ने लिखा, ‘एक जबरदस्त और बहरा कर देने वाले धमाके ने बेरूत को घेर लिया, मीलों दूर से इसे सुना.’ लेबनानी अखबार की ऑनलाइन फुटेज में टूटी खिड़कियां, बिखरे फर्नीचर और टूटी फॉल्स सीलिंग देखी जा सकती हैं.
Input : NDTV