HomeNewsUttar Pradesh: तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक ही परिवार...

Uttar Pradesh: तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, शादी में शामिल होने आए थे मुरादाबाद

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में आज गुरुवार को तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने जान गंवा दी. इसके अलावा सात लोग जख्मी हुए हैं. मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मंजिला इमारत में एक ही परिवार के लोग रहते थे. इस अग्निकांड में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.

आगजनी के पीड़ित परिवार को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया था कि वहां दो बच्चे और दो वयस्कों को मृत हालत में लाया गया था. उनकी आग में जलने की वजह से मौत हुई थी. बाकियों का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ‘नाफिया 7, इबाद 3 वर्ष, शमा परवीन 35 वर्ष, क़मर आरा 65 वर्ष, उमेमा 12 वर्ष की मौत हुई है, जबकि सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.’ मौके पर डीएम और एसएसपी मौजूद हैं.

टायर कारोबारी इरशाद कुरैशी के मकान के नीचे बने गौदाम में आग लग गई. फिलहाल 5 फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है. ये घटना थाना गलशहीद इलाके के लंगड़े की पुलिया की है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के रानीखेत से दो भतीजी की शादी में सरकारी स्कूल टीचर शमा परवीन आई थी. वह मां क़मर आरा के घर रुकी थी. शमा परवीन के 3 बच्चों की भी हुई आग में जलने से मौत हो गई.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -